{50+2} Maa Shayari in Hindi With Images | माँ पर शायरी

0
479

Top Maa Shayari in Hindi images: Today we bring Maa Shayari in hindi. you will get here a big and great collection of Maa Shayari in hindi with Ma Shayri photos for WhatsApp, Facebook and Instagram. This collection we are sharing for all the mothers of this planet. Heart touching Mother Shayari in hindi font available here to share on Social media apps or WhatsApp, Insta status. We all love our parents, but we cannot ignore the innocent and unconditionally our Mothers Love for us.

Maa Shayari in Hindi – माँ पर शायरी

1

Teri डिब्बे की वो दो #रोटिया कही बिकती Nahi माँ, मेंहगे होटलों में Aaj भी #भूख मिटती नहीं.

2

अपनी #आँखे बंद होने तक Jo प्रेम करे वो ”‪माँ‬” है, परन्तु #आँखों में प्रेम न जताते हुये भी Jo प्रेम करे वो ”‪पिता‬” है.

3

तुम्हारा #लक्ष्य पूरा हो Naa हो, अपने Maa बाप की तमन्नाओं को #ख़ाक में मत मिलाना

4

कष्ट देने Ko हमें जब भी आफत आ गई, #ढाल बन कर सामने माँ-बाप Ki दुआएँ आ गई

5

उसके रहते #जीवन में, Koi गम नहीं होता, #दुनिया साथ दे ना दे, पर मां का Pyar, कभी कम नहीं होता

6

Zara si baat hai lekin hava ko kaun samajhaaye,
Diye se meri maan mere lie kaajal banaati hai

7

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूँ मेरी माँ सजदे में रहती है

Ye aisa qarz hai jo main ada kar hi nahin sakta
Main jab tak ghar na lotu meri maa sajde mein rahti hai

8

Maa Shayari Images in Hindi

यु तो जब ईश्वर हमें जब जन्म देकर भेजता है इस पृथ्वी पर तो हमारे साथ जिन्दगी में बहुत सारे रिश्ते जुड़ जाते है , भाई बहिन, माँ-पिता , दोस्त, मामा आदि लेकिन जिन्दगी में बहुत बार या कम से कम एक बार हमारी जिन्दगी में ऐसा पल जरुर आता है जब हमें सिर्फ और सिर्फ अपनी माँ की याद आती है | क्युकी जैसे ही हम परेशानी में अपनी को याद करे है तो आदि परेशानी की चिंता ऐसे ही ख़तम करदेती है | जिन्दगी में माँ से बढ़ क्र कुछ नही है क्युकी हमारा सब कुछ माँ से ही शुरू होता है | इस पोस्ट में हमने माँ पर शायरी का हिंदी में कलेक्शन शेयर किया है , जो aapko अपनी माँ के प्यार का अहेसास जरुर करवा देगा |

Maa Par Shayari in Hindi Pic download


चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

9

Kabhi Muskura De Toh Lagta Hai Zindgi Mil Gayi Mujhko
Maa Dukhi Ho Toh Dil Mera Bhi Dukhi Ho Jata Hai.

Check: Happy birthday Shayari in Hindi

10

माँग लूँ ये मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गॉड फिर वही माँ मिले

11

Maa Sabki Jagah Le Sakti Hai Lekin
Maa Ki Jagah Koi Nhi Le Sakta
माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन
माँ की जगह कोई नहीं ले सकता

12

Uske Hontho Pe Kabhi Bad-Dua Nahi Hoti
Bas Ek Maa Hai Jo Kabhi Khafa Nahi Hoti

13

माँ पर शायरी Mother Love Shayari
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ
जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ

14

Mother Heart Touching Shayari in Hindi

Download Maa Shayari images in hindi


हमे मांगना कहा चाहिए और हम मांगते कहा है
एक दिन रो पड़ा बहुत चिल्लाया
और भगवान के दरबार में जाकर कहने लगा की
तू क्यों नहीं सुनाता मेरी क्या दमदार मेरी दुआ नहीं है क्या
भगवान प्रकट हुए और कहने लगे की मांगने यहाँ क्यों चला आया
तेरे घर पर माँ नहीं है क्या


15

Maa Ke Liye Shayari


दास्तान मेरे लाड – प्यार की बस
एक हस्ती के इर्द – गिर्द घुमती है
प्यार जन्नत सा इसलिए लगता है
क्योकि ये भी मेरी माँ के कदमो को चूमती है

16

Maa Par Jabrdast Shayari


वो जमी मेरा वो हो आसमान है
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊ कही और उन्हें छोड़ कर
माँ के कदमो में तो सारा जहाँ है मेरा

17

Love U Maa Shayari


जो बना दे सारे बिगड़े काम
माँ के चरणों में होते है चारो धाम

18

Pyar Bhari Maa Par Shayari in Hindi


सुना – सुना सा मुझे घर लगता है
माँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है

19

Maa Par Hindi Shayari Mother Shayari

Ma shayari pic dp in hindi


सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते

20

माँ पर शायरी Mother Special Shayari
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है

21

Maa Shayari Status in Hindi


माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है

22

तन्हाई क्या होती उस माँ से पूछो,
जिसका बेटा घर लोट कर नही आया।

23

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी।

24

माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है,
वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।

25

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।

26

बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,
लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

27

बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है,
कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

28

Maa shayari


सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

29

Shayari of mother

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
zindagi की पहली Friend माँ ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
zindagi देने वाली भी माँ,

30

इस दुनिया में जितने रिश्ते , सारे झूठे बेहरूप,,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा ,माँ है रब का रूप।

31

हालातों के आगे जब साथ ना जुबौं होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ ” माँ ” होती है।

32

hindi shayari on mother love

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानती हूँ ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ – बाप को जानती हूँ

33

माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती।

34

जीना सिखाती है माँ…

हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।

35

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी

36

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

37

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था

38

अपने गुनाहों पर सौ परदे डाल कर,
हर शख्स कहता है ज़माना ख़राब है ||

39

माँ तेरे दूध का कर्ज़ मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज़ तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा

Maa tere doodh ka karz mujhase ada kya hoga
too hai naaraaz to khush mujhase khuda kya hoga

40

मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फ़िक़र बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओँ में आसार बहुत है

41

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है
निचे जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं

42

घेर लेने को मुझे जब जब बालाएं आ गईं
ढाल बनकर सामने मेरी माँ की दुआए आ गईं

43

माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या Nahi, पर #संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है.

44

भटकती हुई राहों की धूल था मैं
जब मां के चरणों को छुआ तो
चमकता हुआ सितारा बन गया।

45

जब नींद नहीं आती,
तब मां की लोरी याद आती है।

46

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!

47

कभी चाउमीन, कभी मैगी, कभी पीजा खाया लेकिन,
जब मां के हाथ की रोटी खायी तब ही पेट भर पाया।

48

पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।

49

काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए,
बस एक मां ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।

50

उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।

51

कोई सरहद नहीं होती,
कोई गलियारा नहीं होता,
अगर मां की बीच होती,
तो बंटवारा नहीं होता।’

52

मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।

53

तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,
बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।

गुड मोर्निंग शायरी Photos Download Mahadev HD Wallpapers
Good Morning PhotosGood Morning Quotes in Hindi Photos
Lord Krishna ImagesMotivational Quotes in Hindi

माँ पर शायरी कलेक्शन कैसा लगा हमें जरुर बताये और अपनी माँ को हमेशा खुश रखे उन्हें बस प्यार की जरूरत है बचपन में माँ हमें पालती है और हमारा फ़र्ज़ बनता है के बढे होने पर हम अपनी माँ और पिता का ख्याल रखे उनकी हर जरूरत पूरी kare | क्युकी माँ तो भोली होती है और कभी आपसे कुछ नही मांगेगी | दोस्तों माँ शायरी और माँ स्टेटस के इस पोस्ट को अपने स्टेटस पर लगा कर जरुर शेयर kare और कमेंट्स में हमें जरुर बताये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here