Haryana Mahila Samridhi Yojna Online Registration Form 2020 {महिला समृधि योजना}

0
301

हरियाणा मुख्यमंत्री महिला समृधि योजना | Haryana Mahila Samridhi  Yojna Online Apply Registration Form 2020 | हरियाणामहिला समृधि योजना पंजीकरण: नमस्कार आप सभी को, आपके लिए आज हम इस आर्टिकल में हरियाणा सरकार की एक नयी योजना के बारे में जानकारी दे रहे है , जिसका नाम है, महिला समृधि योजना जिसे हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्रीमनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुभ आरंभ किया   गया है | यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी है और ये आर्टिकल पढ़ रहे है, तो इसका मतलब आप जानना  चाहते है के, मुख्यमंत्री महिला समृधि योजना के बारे में, जैसे की, Mahila Samridhi Yojna kya hai? महिला  समृधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन kaise kare? हरियाणा मुख्यमंत्री Mahila Samridhi Yojna Form  online apply kare ?, आपके ये सभी प्रश्नों का जवाब aapko इस लेख में मिल जायगा |

Haryana Mahila Samridhi Yojna 2020 (MSY)

हरियाणा सरकार अपने राज्य की महिलाओ के लिए एक नयी योजना लेकर आई है जिसका नाम है, महिला समृधि योजना जिसका शुभ आरंभ हरियाणा के वर्तमान (2020) मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किया गया है | इस सरकारी योजना जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति की महिलाओ को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है | अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लोग विशेषकर महिलाये हरियाणा मुख्यमंत्री महिला समृधि योजना के लिए saralharyana.gov.in या www.hsfdc.irg.in पर online registration (पंजीकरण) कर आवेदन (Apply) करना होगा|

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार अपने राज्य के अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी वर्ग विशेषकर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने हेतु और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए Rs 60,000 तक का ऋण (loan) वार्षिक  न्यूनतम 5 प्रतिशत ब्याज पर प्रदान कर रही है | आप अंत तक इस पोस्ट को जरुर पढ़े इसमें हम आपके सभी सवालो का जवाब आपको देने की कोशिश करेगे जैसे Mahila Samridhi Yojna Form kaise भरे?, महिला समृधि योजना का लाभ kaise उठाये, इस योजना की पूरी प्रक्रिया, online registration form आदि |

(MSY) हरियाणा महिला समृधि योजना ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण (Registration)

महिला समृधि योजना online रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गयी प्रक्रिया को समझे :

  • सबसे पहले हरियाणा सरल पोर्टल की official वेबसाइट पर जाए >> saralharyana.gov.in <<
  • उसके बाद New User? Register Here पर क्लिक करे |

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद हरियाणा महिला समृद्धि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

  • पंजीकरण करें और फिर “Login ID” और “Password” का उपयोग करके लॉगिन करें। फिर नई विंडो में, “Apply For Services” पर क्लिक करें और फिर “View All Available Services” लिंक पर क्लिक करें। अगली विंडो में, सर्च बॉक्स में “Mahila Samridhi” टाइप करें।
  • इसके बाद, HSFDC विभाग द्वारा “Application for Mahila Samridhi Yojana(for Self Employment Income Generating Schemes only for Female Beneficiaries)” का चयन करें।
  • फिर हरियाणा महिला समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जैसा आप निचे देख सकते है ,

आवेदक इस फॉर्म को पूरी जानकारी के साथ भरे और ठीक से ऑनलाइन इस फॉर्म को सबमिट प्रोसेस कर सके |

महिला समृधि योजना के लिए पात्रता

यह योजना केवल महिलाओ के लिए है  :

  • आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आये (Rs 3,00,000)3 लाख रुपए से अधिक नही होनी चाहिए |
  • BPL पात्र आवेदकों को 10,000 रुपये की ऋण राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी |

(MSY) महिला समृद्धि योजना हरियाणा के लिए लाभार्थी

ये ऋण महिला समृद्धि योजना के तहत निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए लिए जा सकते हैं।

  • ब्यूटी पार्लर
  • बूटिक
  • कॉस्मेटिक की दुकान
  • दूध उत्पादन
  • चूड़ी की दुकान
  • सिलाई की दुकान
  • कपड़े की दुकान
  • चाय की दुकान
  • पापड़ बनाना
  • टोकरी बनाना
  • कोई अन्य व्यवहार्य व्यवसाय

हमारे द्वारा दी गयी  Haryana Mahila Samridhi Yojna की पूरी जानकारी आपके लिए उपयोगी हो और अगर आपको कोई डाउट या सवाल है तो आप कमेंट करके निचे पूछ सकते है | इस योजना के बारे में अपने परिवार तथा दोस्तों या जान पहचान वालो के साथ में जरुर शेयर करे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here